गृहमंत्री शाह का नक्सलियों को अल्टीमेटम: ‘हथियार डालो, वरना बारिश में भी चैन नहीं
OO रायपुर में शाह ने फिर कहा ‘नक्सलवाद को 2026 तक खत्म करेंगे’
रायपुर, 22 जून 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन रायपुर में नक्सलियों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “हथियार डालकर आत्मसमर्पण करो, नहीं तो बारिश में भी सुरक्षा बल चैन से सोने नहीं देंगे।” मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ शाह ने नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक जड़ से खत्म करने का संकल्प दोहराया।नवा रायपुर में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के उद्घाटन के दौरान उन्होंने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य दोहराया।शाह ने नारायणपुर में 20 नक्सलियों के मारे जाने और 33 के आत्मसमर्पण की सराहना की। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित जिले 12 से घटकर 6 रह गए हैं। सुरक्षा बलों के साथ बैठक में शाह ने ऑपरेशनों को और तेज करने का निर्देश दिया।
O सीएम साय का बयान
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “केंद्र के समर्थन से हम नक्सलवाद को खत्म कर छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर ले जाएंगे।” उन्होंने शाह के दौरे को राज्य के लिए नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का प्रतीक बताया।
O शाह के दौरे का कार्यक्रम:
22 जून 2025:दोपहर 1:40 बजे: रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर आगमन, जहां सीएम साय ने स्वागत किया।
दोपहर : नवा रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) और स्टेट फॉरेंसिक लैबोरेटरी का किया भूमि पूजन।
दोपहर : NFSU के अस्थायी परिसर और i-Hub का उद्घाटन किया।
शाम : छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा) के DGP/ADGP के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक।
शाम 6:30 से 8:00 बजे: नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा बैठक की।
रात्रि विश्राम: रायपुर में बीजेपी मुख्यालय।
23 जून 2025:
दोपहर 1:45 बजे: नारायणपुर में BSF कैंप में सुरक्षा बलों से मुलाकात और नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा।
दोपहर 3:20 बजे: रायपुर वापसी।
शाम 4:30 बजे: रायपुर से प्रस्थान।
O नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की सराहना
शाह ने नारायणपुर में 20 नक्सलियों के मारे जाने और 33 के आत्मसमर्पण की सराहना की। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित जिले 12 से घटकर 6 रह गए हैं।
O विकास और फॉरेंसिक साइंस:
शाह ने कहा कि 5 लाख करोड़ के निवेश से छत्तीसगढ़ में रोजगार बढ़ेगा। NFSU और नया आपराधिक कानून जांच को मजबूत करेंगे।