गुजरात : सुरेंद्रनगर कलेक्टर और नायब तहसीलदार के ठिकानों पर ED का छापा

TTN डेस्क

सुरेन्द्रनगर (गुजरात), 23 दिसंबर 2025
सुरेन्द्रनगर जिले के प्रशासनिक गलियारों में आज मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने जिले के शीर्ष अधिकारियों के आवासों पर एक साथ दबिश दी।

प्रमुख बिंदु:
* निशाने पर शीर्ष अधिकारी: ED की टीमों ने सुरेन्द्रनगर के जिला कलेक्टर डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल और नायब मामलतदार (नायब तहसीलदार) चंद्रसिंह मोरी के आधिकारिक आवासों पर आज सुबह-सुबह छापेमारी शुरू की।
* बड़ी कार्रवाई: गांधीनगर से आई ED की 10 से अधिक टीमों ने सुरेन्द्रनगर और वढवाण क्षेत्रों में एक साथ 20 से अधिक ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है।
* 1500 करोड़ का संदिग्ध घोटाला: प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) से जुड़े एक बड़े घोटाले और करीब 1500 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर की जा रही है。
* भारी पुलिस बल तैनात: छापेमारी के दौरान कलेक्टर बंगले और अन्य ठिकानों के बाहर स्थानीय पुलिस का सख्त पहरा बिठाया गया है ताकि जांच प्रक्रिया में कोई व्यवधान न आए。

0 अधिकारियों में खलबली

कलेक्टर जैसे उच्च पदस्थ अधिकारी के घर ED की दस्तक ने पूरे गुजरात के प्रशासनिक तंत्र में सनसनी फैला दी है। वढवाण के रावलवास इलाके में स्थित नायब मामलतदार चंद्रसिंह मोरी के घर पर भी गहन जांच जारी है, जहाँ कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिलने की चर्चा हो रही है।

ED के अधिकारियों ने फिलहाल मीडिया से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि शाम तक कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।