कौशिल्या महाकुंभ हिंदू सम्मेलन: रविवार को कोरबा आएंगी फायरब्रांड नेत्री माधवी लता

TTN डेस्क

कोरबा। तीन अरब 33 करोड़ 33 लाख राम नाम लेखन महायज्ञ की भव्य श्रृंखला के अंतर्गत 28 दिसंबर ,रविवार को कोरबा की धरा पर ‘माता कौशिल्या महाकुंभ’ का ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। आर.पी. नगर स्थित दशहरा मैदान में आयोजित इस भव्य हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में हैदराबाद से प्रखर वक्ता माधवी लता शामिल होंगी।विगत लोकसभा चुनाव में माधवी लता ही हैदराबाद से ओवैसी के खिलाफ भाजपा की प्रत्याशी थी।

0 कलश यात्रा के साथ होगा शंखनाद

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 12 बजे पूरे जिले की मातृशक्ति घंटाघर मैदान में एकत्रित होंगी। यहाँ से भव्य ‘कौशिल्या यात्रा’ प्रारंभ होगी, जिसमें महिलाएं अपने सिर पर 21 रामनाम लेखन साहित्य (पुस्तिकाएं) लेकर चलेंगी। यह यात्रा नगर भ्रमण करते हुए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नगर दशहरा मैदान पहुंचेगी, जहाँ कौशिल्या कुंभ का मुख्य कार्यक्रम संपन्न होगा।

0 सामाजिक चुनौतियों पर होगा उद्बोधन

माधवी लता, जो लोपा मुद्रा चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं लथमा फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं, इस अवसर पर भारत की वर्तमान सामाजिक चुनौतियों और सनातन संस्कृति के महत्व पर अपना प्रमुख उद्बोधन देंगी। कार्यक्रम में रामनाम लेखन महायज्ञ के साथ-साथ आध्यात्मिक चेतना पर भी जोर दिया जाएगा।

0 विशिष्ट अतिथियों की रहेगी गरिमामयी उपस्थिति

इस महाकुंभ में विभिन्न पंथों और संस्थाओं की प्रमुख हस्तियां विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच साझा करेंगी, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:

* गिरिजेश नंदनी: माधवानंद सेवा आश्रम (केंदीय)
* ब्रम्हाकुमारी रूकमणी: ब्रम्हाकुमारी संस्था
* ज्योति पांडेय: भवानी मंदिर
* अर्चना मिश्रा: गायत्री परिवार
* रामबाई लहरे: संरक्षक, सतनामी कल्याण समिति
* श्रीमती मनिंदर कौर: सिख समाज
* कन्हैया दास महराज: छूरी रामजानकी मंदिर
* रामसिंह अग्रवाल: अध्यक्ष, रामनाम लेखन समिति

आयोजन समिति ने जिले के समस्त धर्मप्रेमियों और मातृशक्ति से इस पावन कौशिल्या महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।