ब्रेकिंग न्यूज…कोरबा : टॉप इन टाउन होटल में महिला डॉक्टर से अनाचार का प्रयास, बहादुरी से बची, आरोपी हिरासत में
TTN Desk
कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा के एस.पी. कार्यालय के ठीक सामने स्थित होटल टॉप इन टाउन में एक महिला डॉक्टर के साथ अनाचार का प्रयास किया गया। शक्ति जिले से आकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही इस महिला डॉक्टर ने अपनी बहादुरी और चीख-पुकार से आरोपी को भागने पर मजबूर कर दिया। पुलिस ने आरोपी सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
0 खिड़की से घुसा सफाईकर्मी, चाकू से डराया
यह घटना बीती रात होटल टॉप इन टाउन के कमरा नंबर 122 में हुई, जहाँ शक्ति से आई महिला डॉक्टर ठहरी हुई थीं। देर रात करीब 35 वर्षीय राजा खड़िया नामक होटल का सफाई कर्मी खिड़की के रास्ते कमरे में घुस आया। उसने महिला डॉक्टर के साथ अनाचार का प्रयास किया। जब महिला डॉक्टर ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें चाकू निकालकर डराया-धमकाया।
0 महिला डॉक्टर की हिम्मत से भागा आरोपी
चाकू के डर के बावजूद, महिला डॉक्टर ने हार नहीं मानी। वे लगातार विरोध करती रहीं और चीख-पुकार करने लगीं। उनकी इस हिम्मत और चीखने की आवाज सुनकर आरोपी राजा खड़िया डर गया और मौके से भाग खड़ा हुआ।
0 दुस्साहसिक घटना से सनसनी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने स्थित होटल में हुई इस घटना ने सनसनी फैला दी है। शक्ति जिले से कुल चार डॉक्टर ट्रेनिंग के लिए कोरबा आए थे, जिनमें से दो वापस लौट चुके हैं। शेष दो डॉक्टर, जिनमें पीड़ित महिला डॉक्टर भी शामिल हैं, होटल टॉप इन टाउन के अलग-अलग कमरों में रुके हुए थे। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी राजा खड़िया की पहचान की गई। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।