TTN डेस्क
कोरबा। कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले गांवों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर हाथी के हमले में दूसरी मौत से पूरे क्षेत्र में मातम और आक्रोश का माहौल है। ताज़ा मामला ग्राम बिंझरा का है, जहाँ एक महिला को हाथी ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
0 बाड़ी की ओर गई महिला पर हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बिंझरा निवासी मीना बाई (36 वर्ष), पति रामकुमार धोबी, गुरुवार सुबह अपने घर के पास स्थित बाड़ी की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक उसका सामना एक दंतैल हाथी से हो गया। जब तक महिला संभल पाती, हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
0 पाली क्षेत्र में भी हुई थी मौत
इससे पहले मंगलवार की रात पाली विकासखंड के ग्राम लीमपानी में भी ऐसी ही हृदयविदारक घटना सामने आई थी। वहां पिछले चार दिनों से डेरा जमाए हुए एक लोनर (अकेला) हाथी ने फुलसुंदरी (50 वर्ष), पति टिकैत राम को अपना शिकार बना लिया था। लगातार हो रही इन मौतों ने वन विभाग की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0 फसलों और घरों को पहुंचा रहे नुकसान
हाथी न केवल इंसानी जान ले रहे हैं, बल्कि ग्रामीणों की साल भर की मेहनत यानी फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं। कई गांवों में हाथियों ने घरों को भी क्षतिग्रस्त किया है, जिससे लोग अब अपने ही घरों में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
0 वन विभाग के प्रति आक्रोश
क्षेत्रवासियों का कहना है कि हाथियों की मौजूदगी की सटीक सूचना न मिलने के कारण ग्रामीण अनजाने में उनके करीब पहुंच रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। फिलहाल वन अमला मौके पर मौजूद है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है।



