कोरबा: ‘श्रेष्ठा’ आवासीय शिक्षा योजना के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न

00 बालको स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बनाया गया था केंद्र, कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए हुई परीक्षा

TTN डेस्क

कोरबा /बालको नगर। लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए भारत सरकार की ‘आवासीय शिक्षा योजना’ (SHRESHTA NETS-2026) हेतु राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा रविवार, 21 दिसंबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कोरबा जिले में यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), नई दिल्ली द्वारा बालको स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में आयोजित की गई थी।

0 122 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा अंचल एवं आसपास के क्षेत्रों से कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए कुल 439 परीक्षार्थी पात्र पाए गए थे। परीक्षा के दौरान केंद्र में 122 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 317 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

0 जिला प्रशासन व सहयोगियों का आभार

सफल आयोजन के पश्चात सिटी कोऑर्डिनेटर श्री कैलाश पवार ने सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने माननीय जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, संबंधित थाना प्रभारियों, बालको प्रबंधन, समाचार प्रतिनिधियों और सभी परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

0 क्या है ‘श्रेष्ठा’ योजना?

यह योजना (SHRESHTA) मुख्य रूप से अनुसूचित जाति (SC) के मेधावी छात्रों को देश के बेहतरीन निजी आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाती है। इसके तहत चयनित छात्रों को कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश मिलता है, जिसका पूरा खर्च सरकार वहन करती है।