










00 छत्रपति शिवाजी और संभाजी के शौर्य की गाथा देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
TTN डेस्क
कोरबा | स्थानीय श्री गुरु हरकिशन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार की शाम वार्षिक उत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया उपस्थित रहीं। समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात नन्हे विद्यार्थियों ने मधुर स्वर में स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया।
0 विविधता में एकता का संदेश
लगभग तीन घंटे तक चले इस सांस्कृतिक महाकुंभ में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘छत्रपति शिवाजी और संभाजी’ पर आधारित ऐतिहासिक नाटक रहा, जिसने दर्शकों में जोश भर दिया। वहीं, ‘देवों के देव महादेव’ की प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। विद्यार्थियों ने पंजाबी, राजस्थानी, कश्मीरी और छत्तीसगढ़ी लोक नृत्यों के माध्यम से ‘मिनी इंडिया’ की तस्वीर पेश की, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की।
0 नन्हे कलाकारों ने जीता दिल
रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला में छोटे बच्चों द्वारा दी गई रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों और हास्य कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को हंसने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय परिसर बच्चों की किलकारियों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
0 गणमान्य जनों की उपस्थिति
इस गरिमामयी अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परविंदर सिंह भाटिया, उपाध्यक्ष दविंदर सिंह , सुखविंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, सतविंदर सिंह, इंदर राज सिंह, चरणजीत सिंह, हरदीप सिंह, जसपाल सिंह और सतबीर सिंह भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य श्री रविन्द्र सिंह, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


