


00 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से बच्चों ने बांधा समां, विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
TTN डेस्क
कोरबा |लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा संचालित लायंस इंग्लिश स्कूल सीतामढ़ी एवं टी.पी. नगर का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव, विज्ञान प्रदर्शनी एवं ‘आनंद मेला’ भव्यता के साथ संपन्न हुआ। 19 और 20 दिसंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
0 स्वादिष्ट व्यंजन और वैज्ञानिक नवाचार
उत्सव के प्रथम दिन ‘आनंद मेला’ का शुभारंभ किया गया, जहाँ छात्रों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर लोगों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इसके पश्चात अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने वर्किंग, नॉन-वर्किंग और कलेक्शन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा दिखाई, जिसकी उपस्थित अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
0 सांस्कृतिक नृत्यों ने मोहा मन
दूसरे दिन आयोजित वार्षिक उत्सव में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति दी। रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजे नन्हे कलाकारों के प्रदर्शन ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के अंत में विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
0 अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट के चेयरमैन लायन श्रीकांत बुधिया एवं रीजन चेयरमैन एमजेएफ लायन एस.के. अग्रवाल उपस्थित रहे। ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में जोन चेयरमैन व लायंस क्लब कोरबा के अध्यक्ष एमजेएफ लायन रोहित राजवाड़े ने शिरकत की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सचिव लायन रविशंकर सिंह, सीतामढ़ी स्कूल के चेयरमैन एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), टी.पी. नगर स्कूल के सचिव लायन संतोष खरे, एमजेएफ लायन अशोक मोदी, लायन दीपक माखीजा, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन भगवती अग्रवाल, लायन भगवती गोयनका सहित बड़ी संख्या में लायंस सदस्य, प्राचार्य श्री जी.आर. हंस, श्री रमेश शर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे।
0 कुशल संचालन
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री एस.डी. केवड़ा एवं शिक्षिका श्रीमती ज्योतिका रॉय द्वारा किया गया। आयोजन की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी सहयोगियों और परिजनों का आभार व्यक्त किया है।


