TTN Desk
कोरबा जिले की कोरबी चौकी पुलिस ने एक महिला की हत्या और सामूहिक दुष्कर्म के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, लालपुर निवासी उमेंद बिंझिया और उसके सहयोगी संत राम ने मिलकर चोटिया निवासी सविता राजवाड़े की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में की गई जांच और मृतका के पति की मदद से मुख्य आरोपी उमेंद को हिरासत में लिया गया, जिससे मामले की चौंकाने वाली परतें सामने आईं।
0 आरोपी की निशानदेही पर मिला कंकाल
पुलिस ने मुख्य आरोपी उमेंद की निशानदेही पर सविता का कंकाल और अन्य सामान बरामद कर जब्त कर लिया है।
0 पूर्व प्रेमी और उसके दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम
चौकी प्रभारी एएसआई सुरेश कुमार जोगी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि 27 जुलाई को सविता सरकारी राशन (चावल और शक्कर) लेने के लिए सोसायटी गई थी। वहां से वापस आने के लिए उसने अपने पूर्व प्रेमी उमेंद को बाइक से छोड़ने के लिए बुलाया।
0 साथियों को बुलाया मनमानी करने
रास्ते में सुनसान जगह पर उमेंद ने सविता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और अपने दो अन्य साथियों को भी बुलाया। उन दोनों ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई सविता ने जब पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही, तो आरोपियों ने उसके ही गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया और फरार हो गए।
0 घटना में इस्तेमाल मोटर साइकल भी जप्त
सविता के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इन तथ्यों का खुलासा हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों (उमेंद और संत राबीम) को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 70, 103(1), 238 और 3-5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।