0 दिया मांगपत्र,जीएम से मिला समाधान का मिला आश्वासन
कोरबा। आज छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ का एक प्रतिनिधिमंडल रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम), श्री तरुण प्रकाश से मिला और उन्हें कोरबा स्टेशन से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जीएम ने चेम्बर के पदाधिकारियों की सभी बातों को बड़े ध्यान से सुना और उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा उठाई गई सभी माँगों और समस्याओं को जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, कोरबा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सोनी, महामंत्री गजानंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रेमचंद रामचंदानी, सह कोषाध्यक्ष सुरेश चवलानी और प्रमुख कार्यकर्ता कन्हैया कलवानी उपस्थित थे।
0 प्रमुख मांगे इस प्रकार है
प्लेटफार्म नंबर 1 पर बंद पड़ी लिफ्ट को तुरंत चालू किया जाए, जिससे बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफार्म 2 और 3 से आवागमन में हो रही असुविधा दूर हो सके। आरक्षण करवाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए आरक्षण काउंटर की संख्या में वृद्धि की जाए, क्योंकि वर्तमान में सिर्फ एक ही काउंटर संचालित है। आरक्षण फॉर्म भरने और इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए प्रतीक्षा कक्ष और बैठने की उचित व्यवस्था स्टेशन परिसर में उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा हेतु तीनों प्लेटफार्मों पर इलेक्ट्रॉनिक घड़ियाँ लगाई जाएँ। सबसे महत्वपूर्ण माँगों में,
निवेदन किया गया है कि गाड़ी क्रमांक 18238 (अमृतसर एक्सप्रेस) की वापसी बिलासपुर के बजाय कोरबा तक की जाए, ताकि कोरबा आने वाले यात्रियों की परेशानी दूर हो। साथ ही, गाड़ी क्रमांक 22940, 20847 और 18247 का विस्तार भी कोरबा तक किया जाए, जिससे स्थानीय यात्रियों को लंबी दूरी की यात्राओं के लिए बिलासपुर तक जाने की आवश्यकता न पड़े और वे समय पर अपनी ट्रेन पकड़ सकें।