



00 जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी ने की निगम के आयोजन की सराहना; प्रभु श्रीराम नाम में बताया ‘राष्ट्र मंगल’ का रहस्य
TTN Desk
कोरबा, 30 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ की व्यावसायिक नगरी कोरबा में नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव को जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज का आशीर्वाद मिला। चित्रकूट धाम से पधारे जगद्गुरु ने रामलीला के मंचन और दर्शन को पाप-नाशक बताया।
उन्होंने निगम के भव्य आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि माता कौशल्या के प्राकट्य स्थल छत्तीसगढ़ में बनारस की मंडली द्वारा किया जा रहा यह मंचन मन को अत्यंत आनंदित कर रहा है।
0 राम नाम: राष्ट्र और मंगल का संगम
उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन की प्रेरणा और महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की पहल पर 28 सितंबर से 02 अक्टूबर तक यह पांच दिवसीय रामलीला घंटाघर ओपन थियेटर मैदान में चल रही है।
दूसरे दिन, महापौर श्रीमती राजपूत और आयोजन समिति ने महाराजश्री का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में जगद्गुरु ने ‘राम’ शब्द की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि ‘रा’ से राष्ट्र और ‘म’ से मंगल होता है, इसलिए राम नाम में ही राष्ट्र का कल्याण और हम सबका मंगल छिपा है। उन्होंने राम का पात्र निभाने वाले कलाकारों को पवित्र आचरण बनाए रखने की भी नसीहत दी।
0 भरत मिलाप सहित प्रमुख प्रसंगों का मंचन
रामलीला के दूसरे दिन कलाकारों ने श्रीराम वन गमन, केंवट प्रसंग, दशरथ देवलोक गमन और भरत मिलाप जैसे भावपूर्ण प्रसंगों का सुंदर मंचन किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सिंधु समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित महापौर, सभापति नूतन सिंह ठाकुर और वरिष्ठ पार्षद नरेंद्र देवांगन समेत अन्य अतिथियों ने श्रीराम दरबार में पूजा-अर्चना कर दूसरे दिन के मंचन का शुभारंभ कराया।
0 1को होगा सेतुबंध, 2 को रावण दहन
रामलीला के चौथे दिन, 01 अक्टूबर को सेतुबंध, अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ-रावण वध और राज्याभिषेक का मंचन होगा। महोत्सव का समापन 02 अक्टूबर को लेजर शो, आतिशबाजी और रावण दहन के साथ किया जाएगा।


