
TTN डेस्क
कोरबा (दीपका)।जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत नागिन झोरखी इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक 25 वर्षीय युवती की अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी। हमलावर ने युवती के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।
0 अकेली पाकर वारदात को दिया अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका रानू साहू (पिता रामकुमार साहू) घटना के वक्त घर में अकेली थी। परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी सूनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात हमलावर घर में दाखिल हुआ। उसने रानू के सिर पर घातक प्रहार किया, जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
0 परिजनों के लौटते ही मची चीख-पुकार
शाम करीब 7:00 बजे जब परिजन घर वापस आए, तो रानू को खून से लथपथ हालत में पड़ा देख उनके होश उड़ गए। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए और तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
0 जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बारीकी से मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आपसी रंजिश समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।
> “घटना की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की अलग-अलग टीमें हमलावर की तलाश में जुटी हैं।”
> — दीपका थाना पुलिस


