TTN Desk
कोरबा जिले में सड़क हादसों का कहर जारी है, जहां वाहन चालकों की लापरवाही और खराब सड़कें लोगों की जान ले रही हैं। हाल ही में दो अलग-अलग हादसों में एक अधिवक्ता सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
0 अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल का निधन
उरगा थाना क्षेत्र के अंजोरीपाली भैसमा निवासी अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। श्री जायसवाल प्रतिदिन अंजोरीपाली से जिला न्यायालय कोरबा आते-जाते थे। शुक्रवार को भी वह न्यायालय से काम निपटाकर अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में एक हादसे का शिकार हो गए। इस खबर से अधिवक्ता समुदाय और उनके परिवार में गहरा शोक छा गया है। उरगा पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को मार्ग पंचनामा के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
0 राखड़ वाहन ने बाइक सवार को कुचला,अब तक शिनाख्त नहीं
एक अन्य दर्दनाक हादसा कोयलांचल बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में हुआ, जहाँ राखड़ परिवहन में लगे एक वाहन ने एक व्यक्ति को इतनी बुरी तरह कुचल दिया कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया। यह भीषण दुर्घटना शनिवार शाम करीब 6:20 बजे के आसपास दो नंबर दफाई राखड़ डेम के पास हुई। ग्राम रोहिना से पहले एक अज्ञात राखड़ वाहन ने होंडा साइन बाइक (नंबर CG 12 BA 6979) सवार व्यक्ति को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। बाइक का रजिस्ट्रेशन सुधीर कुमार के नाम पर दिख रहा है। सूचना मिलते ही बांकीमोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
ये घटनाएं जिले की सड़कों पर बढ़ते खतरे और सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करती हैं।