कोरबा में चेन स्नैचिंग की दो घटनाएं ,पुलिस को बाहरी गिरोह पर शक

TTN डेस्क

​कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा के सीतामणि इलाके में सरेआम चेन स्नैचिंग की पहली घटना सामने आई है. कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सप्तदेव मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

0 ​गणेश देख लौट रही महिला बनी शिकार

​व्यवसाई अशोक अग्रवाल ने जानकारी दी कि उनकी पत्नी संतोष देवी गणेश दर्शन कर घर लौट रही थीं. इसी दौरान, एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें निशाना बनाया. बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठे युवक ने अपने चेहरे को भगवा रंग के गमछे से ढक रखा था.
​बदमाशों ने अचानक संतोष देवी के गले से करीब 2 /ढाई तोले सोने की चेन झपट ली, जिसकी आज की कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है. जब तक महिला शोर मचा पाती, वे भीड़-भाड़ वाले रास्ते से तेजी से फरार हो गए. राहगीरों ने भी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके.

इस वारदात के ठीक बाद सम्भवतः इन्हीं अपराधियों ने सिविल लाइन थाना अंतर्गत आरपी नगर में दशहरा मैदान के पास एक और चैन स्नेचिंग को अंजाम दिया। प्रार्थिया संगीता श्रीवास्तव पति मनोज कुमार श्रीवास्तव, निवासी-एम.आई.जी-34, आर.पी. नगर घटना दिनांक 05 सितम्बर को शाम 7:30 बजे जब दशहरा मैदान के पास से पैदल जा रही थी, तभी दो व्यक्ति मोटर सायकल से अचानक आये और उसके गले में पहने हुए सोने के चैन को छीनकर भाग गये। सिविल लाइन थाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर तलाश की जा रही है।

0 ​CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

​पुलिस को संदेह है कि इस वारदात में किसी बाहरी गिरोह का हाथ हो सकता है. कोरबा से सटे सक्ती जिले में भी हाल ही में इसी तरह की घटना हुई थी, जिससे पुलिस को यह आशंका है कि दोनों घटनाओं में एक ही गिरोह शामिल हो सकता है.
​कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. पीड़िता के पति अशोक अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों ने उनकी पत्नी की गतिविधियों पर पहले से ही नजर रखी हुई थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.