कोरबा : महिला पंचायत सचिव का अधजला शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

TTN Desk

कोरबा, छत्तीसगढ़ में 23 जुलाई 2025 को पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत 26 वर्षीय सुषमा खुसरों का अधजला शव उनके हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रामपुर स्थित उनके घर में मिलने से हड़कंप मच गया। सुषमा ने डेढ़ साल पहले अपने सहकर्मी अनिमेष से प्रेम विवाह किया था, जिसकी जानकारी उनके परिवार को नहीं थी। सुषमा की मां सोनकुंवर ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती थी और शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई। मां ने सामाजिक डर के कारण शव लेने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव सुषमा के पति अनिमेष को सौंप दिया।

0 पुलिस जांच में जुटी कि ये हत्या या आत्महत्या

कोरबा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह घटना कई सवाल उठा रही है, जैसे कि क्या यह आत्महत्या थी या हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस इस रहस्य को सुलझाने के लिए गहन जांच में जुटी है।