फोटो : विगत वर्ष कोरबा प्लांट विजिट के दौरान अदानी अधिकारियों के साथ


00 इसी वर्ष शुरू होगा पॉवर प्लांट का तीसरे चरण का निर्माण,अब बनेगी 800 मेगावाट की 2 यूनिट
//मनोज यू शर्मा//
कोरबा। अदानी समूह के प्रमुख गौतम अदानी गणतंत्र दिवस पर प्रवास पर आ रहे है।वे यहां कोरबा चांपा रोड पर पताड़ी में स्थित कोरबा पावर प्लांट की विजिट करेंगे।उनका यह प्रवास प्लांट के दूसरे चरण की इकाइयों और तीसरे चरण की विस्तार योजना को दृष्टिगत रखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।दिवालिया प्रक्रिया के दौरान गत वर्ष इस प्लांट का अदानी पॉवर ने अधिग्रहण किया था।
अदानी प्रबंधन ने हालांकि अभी अपने प्रमुख गौतम अदानी के प्रवास पर आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है किन्तु हमारे सूत्रों के मुताबिक वे 25 की देर शाम रायपुर पहुंच रहे है।जहां से 26 जनवरी की सुबह हेलीकॉप्टर द्वारा वे सीधे पॉवर प्लांट में बने हेलीपेड पर उतरेंगे।उनके साथ अदानी पॉवर और समूह के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे।बताया गया है कि वे प्लांट विजिट करने के बाद शीर्ष अधिकारियों की बैठक लेंगे।इस पॉवर प्लांट में पहले चरण की 300 मेगावाट की दो इकाइयां संचालित है ,वहीं दूसरे चरण की 660 मेगावाट की दो इकाइयों का निर्माण अंतिम चरण में है,जिसे इसी बजट वर्ष में शुरू करने की कोशिश है।इसके साथ ही अब यह भी तय किया गया है कि तीसरे चरण में पूर्व निर्धारित 660 की बजाय 800 मेगावाट की दो इकाई बनेगी।कोरबा में निजी या सार्वजनिक समूह द्वारा बनाई जाने वाली ये पहली 800 मेगावाट की इकाइयां होंगी।
0 एक साल पहले आए थे गौतम अदानी
उनकी पिछली प्रमुख विजिट जनवरी 2025 में थी, जब वे रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले और अडानी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में ₹65,000 करोड़ से ₹75,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की थी (मुख्य रूप से पावर, सीमेंट, एजुकेशन, हेल्थकेयर आदि सेक्टर में)। इसमें कोरबा, रायगढ़, रायपुर जैसे इलाकों में पावर प्लांट्स का विस्तार शामिल था।
वे रायपुर आने से पहले 25 जनवरी मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) में एक मेगा पावर प्लांट का निरीक्षण करने वाले हैं, ऐसा हमारे सूत्रों का कहना है।


