कोरबा : बड़े भाई को बचाने एनीकट में कूदा छोटा भाई, तलाश जारी

TTN डेस्क

कोरबा, 04 अक्टूबर: कोरबा के राताखार एनीकट बांध में एक अत्यंत हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ पवन सिंह नामक युवक अपने बड़े भाई श्याम सिंह को डूबने से बचाने के प्रयास में पानी की तेज धारा में बह गया और लापता हो गया। श्याम सिंह को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पवन की तलाश अभी भी जारी है।

पवन सिंह अपने कुछ दोस्तों और बड़े भाई श्याम सिंह के साथ डैम के घाट पर गए थे। जानकारी के अनुसार, नहाते समय श्याम सिंह डूबने लगा, जिसके बाद छोटे भाई पवन ने बिना किसी देर के उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। पवन ने अपने भाई को तो पानी से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल कर ली, लेकिन वह स्वयं तेज बहाव और अधिक जलस्तर के कारण पानी में फँस कर बह गया।

0 खोज अभियान जारी

सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना (होमगार्ड) की टीम ने संयुक्त रूप से खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया है। हालांकि, बांध में पानी का स्तर बहुत अधिक होने और बहाव तेज होने के कारण तलाशी अभियान में काफी मुश्किलें आ रही हैं।

0 बड़े भाई ने क्या बताया?

पवन सिंह के बड़े भाई गणेश सिंह ने बताया कि पवन परिवार में सबसे छोटा और सबका लाडला था। उन्होंने कहा कि पवन हमेशा परिवार के काम में मदद करता था और यह बलिदान उसके निस्वार्थ स्वभाव को दर्शाता है। परिवार और दोस्त अब पवन के सकुशल वापस आने की दुआ कर रहे हैं।