कोरबा: पुलिस चौकी के भीतर विधायक प्रतिनिधि की ‘दबंगई’, आरक्षक और युवक के साथ मारपीट; काउंटर FIR दर्ज

TTN डेस्क

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से विधायक प्रतिनिधि की धमक और पुलिस के साथ बदसलूकी का एक बड़ा मामला सामने आया है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया के प्रतिनिधि जयकिशन पटेल पर पुलिस चौकी के भीतर ही एक आरक्षक और एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस हाई-प्रोफाइल विवाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 चौकी बनी अखाड़ा

शिकायत करने पहुंचे युवक को फिर पीटा
मिली जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत 31 दिसंबर की रात को हुई। करतला थाने में पदस्थ आरक्षक विकास कोसले ने बताया कि वह ड्यूटी के बाद अपने घर रजगामार के ओमपुर कॉलोनी पहुंचे थे। इसी दौरान उनका भाई (मामा का बेटा) राजेंद्र जांगड़े बदहवास हालत में वहां पहुंचा। राजेंद्र ने आरोप लगाया कि विधायक प्रतिनिधि जयकिशन पटेल ने उसके साथ मारपीट की और जातिगत गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
आरक्षक विकास जब राजेंद्र को लेकर शिकायत दर्ज कराने रजगामार पुलिस चौकी पहुंचे, तो वहां भी हंगामा कम नहीं हुआ। आरोप है कि जब राजेंद्र चौकी में आवेदन लिख रहा था, तभी जयकिशन पटेल वहां धमक पड़े। बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे आरक्षक विकास कोसले और राजेंद्र के साथ विधायक प्रतिनिधि ने पुलिस चौकी के भीतर ही कथित तौर पर मारपीट कर दी।

0 पुलिस ने दर्ज की तीन एफआईआर

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अब तक कुल तीन एफआईआर दर्ज की हैं:

* आरक्षक विकास कोसले की रिपोर्ट पर: पुलिस ने अपने ही विभाग के आरक्षक के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट के मामले में जयकिशन पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
* राजेंद्र जांगड़े की शिकायत पर: जयकिशन पटेल के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं के तहत दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है।
* काउंटर रिपोर्ट: विधायक प्रतिनिधि जयकिशन पटेल ने भी आरक्षक विकास कोसले और राजेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पटेल का आरोप है कि गांधी चौक के पास इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की।

0 रसूख पर उठे सवाल

एक पुलिस आरक्षक के साथ चौकी के भीतर मारपीट की इस घटना ने कानून व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधियों के आचरण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रजगामार पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।