कोरबा : निहाल सोनी बने अभाविप के जिला सयोजक ,आयुष को विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी

00 अंबिकापुर में आयोजित राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग में मिला नया दायित्व,शहर पहुंचने पर हुआ आतिशी स्वागत

TTN Desk

कोरबा अंबिकापुर मे आयोजित अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के राष्ट्रीय स्तर के अभ्यास वर्ग मे कोरबा जिले से सम्मेलन मे शिरकत करने वाले अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के नगर मंत्री निहाल सोनी को सीधे कोरबा जिला संयोजक का दायित्व दिया गया है नगर मंत्री के पद पर रहते हुए निहाल ने छात्र हित से जुड़े मुद्दे लगातार उठाते रहे है ।इनके जिला सयोजक की जिम्मेदारी संभालने के विधार्थी परिषद की गतिविधियों मे तेजी आएगी निहाल के अलावा विभाग प्रमुख का दायित्व आयुष शर्मा को सौपा गया है।सोमवार को निहाल सोनी और आयुष शर्मा को संगठन में मिले नए दायित्व मिलने के बाद कोरबा पहुंचने पर उनका छात्रों ,संगठन के सदस्यों ने जोरदार आतिशबाजी कर स्वागत किया।सोनी ने कहा है कि वे संगठन की नीतियों पर दृढ़ता से चलते हुए संगठन को और अधिक मजबूती देने व छात्र हित में निरंतर कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि इसमें उन्हें वरिष्ठजनों का निरंतर मार्गदर्शन मिलेगा ऐसा पूर्ण विश्वास है ।