TTN डेस्क
दीपका (कोरबा):
कोरबा जिले के दीपका नगर में छत्तीसगढ़ी लोक कला और परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। ‘गौरव पथ संघर्ष समिति दीपका’ के तत्वावधान में आगामी 29 दिसंबर 2025 (सोमवार) को एक विशाल ‘छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नगर पालिका दीपका स्थित प्रतीक्षा बस स्टैंड में संपन्न होगा।
0 प्रमुख प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ की पारंपरिक नृत्य विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें मुख्य रूप से राउत नाचा, सुवा, पंथी, कर्मा और गेंडी नाचा की टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। आयोजकों ने बताया कि राउत नाचा प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार ₹21,001, द्वितीय ₹9,001 और तृतीय पुरस्कार ₹5,001 रखा गया है। वहीं सुवा और गेंडी नाचा के लिए प्रथम पुरस्कार ₹11,001 तय किया गया है। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
0 भव्य रैली और महाआरती का आकर्षण
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की भव्य रैली के साथ होगी। इसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में ग्रामीण शामिल होंगे।
0 इन संगठनों का है सहयोग

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना (गेवरा-दीपका-कुसमुंडा इकाई) और समस्त ड्राइवर एवं मजदूर संघ का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। आयोजक समिति ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सांस्कृतिक महाकुंभ का आनंद लें और अपनी समृद्ध लोक परंपराओं को प्रोत्साहित करें।


