TTN Desk
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमीपाली के पास आज गुरुवार, 24 जुलाई की रात एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
रात करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार 34 वर्षीय पुरुषोत्तम पटेल और 34 वर्षीय अयोध्या पटेल (दोनों निवासी ग्राम बरीडीह) ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर उमड़ पड़े। आए दिन होने वाले सड़क हादसों और उनमें हो रही मौतों से नाराज़ होकर ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे तत्काल चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई। मृतकों के परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे।
हादसे और चक्काजाम की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई थी, और पुलिस द्वारा स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा था।