TTN Desk
कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत मानगुरु पहाड़ के पास जंगल के भीतर एक महिला का रक्तरंजित शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों का मानना है कि यह हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई है।
0 घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि मानगुरु पहाड़ के जंगली रास्ते में एक महिला का शव पड़ा है। खबर मिलते ही कटघोरा पुलिस, क्राइम मोबाइल यूनिट और डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ मौके पर पहुँची। घटनास्थल गाँव की मुख्य सड़क से लगभग 1 किलोमीटर अंदर था। जाँच के दौरान पुलिस को मृतका के पति की एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।
0 मृतका की पहचान और चोट के निशान
मृतका की पहचान लगभग 40 वर्षीय नंदबाई कोर्राम के रूप में हुई है। शव पर कई चोटों के निशान थे, खासकर सिर, पीठ और पैरों पर। पुलिस को अंदेशा है कि हत्यारे ने पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या की। चोट के निशान बताते हैं कि मृतका ने अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 जाँच जारी, संदिग्ध हिरासत में
पुलिस को इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और एक संदिग्ध युवक से पूछताछ जारी है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि विवाहेतर संबंध इस घटना का कारण हो सकता है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि जाँच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। इस घटना से मृतका के परिवार और ग्रामीणों में शोक का व्याप्त है।