TTN Desk
कोरबा।छत्तीसगढ़ द्विज महिला परिषद ने होटल कावेरी में अपना सावन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। यह आयोजन परिषद की प्रमुख संरक्षिका श्रीमती मधु पांडे, संरक्षिका श्रीमती कल्पना पांडे, अध्यक्ष श्रीमती सावित्री शुक्ला, और महासचिव श्रीमती भारती पाण्डेय के सौजन्य से सफल हुआ।
0 सावन सुंदरी प्रतियोगिता : मौसमी,प्रतिभा,सुनीता ने बाजी मारी
इस उत्सव की सांस्कृतिक छटा को निखारने में श्रीमती सीमा पाण्डेय, माधुरी त्रिपाठी और स्वाति दुबे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘सावन सुंदरी’ प्रतियोगिता थी, जिसमें बहनों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में मौसमी तिवारी ने प्रथम, प्रतिभा तिवारी ने द्वितीय, और सुनीता शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
0 हुई मनमोहक प्रस्तुतियां और सम्मान
परिषद की सभी बहनों ने प्रकृति की तरह सज-धजकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एक से बढ़कर एक डांस, गीत और गेम्स में हिस्सा लेकर उन्होंने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों को उपहार, हल्दी-कुमकुम और गजरा लगाकर सम्मानित किया गया। लजीज भोजन और बेहतरीन व्यवस्था के साथ यह कार्यक्रम खूबसूरत यादें लिए संपन्न हुआ।