00 जिला चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा एवं नगर पालिक निगम कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में गौमाता चौक सीतामणी कोरबा के पास स्थित भू भाग को “नीम का बाड़ा ” बनाने की पावन शुरुआत हुई।17 जुलाई गुरुवार को इस एक एकड़ बाउंड्री वॉल की हुई जगह में 150 नीम के पौधे लगाकर शहर के प्रवेश द्वार को हरितिमा युक्त करने की शुरुआत भी हुई।
TTN Desk
कोरबा ।इस वृहद वृक्षारोपण समारोह का खास यह रहा कि इस अवसर पर किसी भी तरह का मंचीय कार्यक्रम आयोजित नहीं था।
वृक्षारोपण के गरिमामय कार्यक्रम में महापौर संजू देवी सिंह राजपूत , आयुक्त आशुतोष पाण्डेय , सभापति नूतन सिंह ठाकुर , भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल, जिला चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमी रामानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर पी तिवारी, अशोक चावलानी, पारस जैन, राजेश बगड़िया, मनीष अग्रवाल दर्री, डा राजीव गुप्ता, आकाश सिंघानिया, प्रकाश कोचर, डा प्रिंस जैन, विनोद सिन्हा, सतेन्द्र पुरी, महेंद्र चोपड़ा, महेंद्र बोहरा, राजेश अग्रवाल वकील, संजय सिंह, अप्पा राव, गुड्डू साहु, महेंद्र शर्मा, पंकज अग्रवाल, अशोक सचदेव, शंकर अग्रवाल, विष्णु शंकर मिश्रा, मनीराम साहु, संजु , अमित अग्रवाल, आदित्य शास्त्री, राजेश अग्रवाल गायत्री, अरुण त्रिपाठी, अरुण अग्रवाल, मुकुल जैन, पवन अग्रवाल एडवोकेट, राधेश्याम अग्रवाल, ओमप्रकाश केसरवानी, सत्यनारायण बुधिया, गोपाल अग्रवाल, सुरेश चावलानी, सुरेश वैष्णव, कन्हैया कलवानी, अंकित सावलानी, मनोज अग्रवाल, पुरुषोत्तम शर्मा, विक्की सचदेव, राजेश रामानी, विजय अग्रवाल, चिंतामणि साहु, बजरंग लाल अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, लकेश गंगवानी, सुनील तिवानी, सतीश अग्रवाल, अलंकार नायडू, निराकर बेहरा, श्रेयांस जैन, विनय मोदी, बालकृष्ण श्रीवास, नरेश अग्रवाल, संजय शर्मा , प्रशांत गुप्ता , राधेश्याम जी अग्रवाल , दीपक राणा , पवन अग्रवाल , उत्तम अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल,महादेव प्रसाद अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, निगम अधिकारी सुरेश बरुआ, आनंद राठौर, पीयुष राजपूत, मनमोहन, सुरेश, रतन, तरुण गोस्वामी, अरुण सिंघानिया सहित लगभग 150 व्यापारी बंधुओं ने अपने श्रद्धेय के नाम पर शिला पट्टिका लगाकर अपने हाथों से नीम का पौधा लगाया। शहर के प्रवेश द्वार पर नीम बाड़ा का निर्माण आज गुरुवार को सभी के सहयोग से सानंद संपन्न हुआ। कार्यक्रम के पश्चात् जिला चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ही स्वल्पाहार का आयोजन रखा गया।
जिला चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमी रामानी ने नगर पालिक निगम कोरबा एवं समस्त उपस्थित व्यापारी बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से जनहित में एक अच्छे कार्यक्रम से चैंबर के इस नवीन कार्यकाल की शुरुआत हो पायी इस हेतु सभी का बहुत बहुत आभार।