कोरबा। डीडीएम रोड की महिलाओं ने इस बार सावन उत्सव को बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। इस रंगारंग आयोजन में महिलाओं ने विभिन्न मनोरंजक खेलों का लुत्फ़ उठाया और चटपटे व्यंजनों का आनंद लिया।
उत्सव के दौरान महिलाओं ने अपने मनमोहक नृत्य प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में भी सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमें पुष्प अग्रवाल,गुंजन अग्रवाल विजेता रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘सावन क्वीन’ प्रतियोगिता रही, जिसमें दीपाली शर्मा को सावन क्वीन का ताज पहनाया गया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस भव्य सावन उत्सव का सफल आयोजन वंदना शाह और अंकिता केसरवानी द्वारा किया गया।