कोरबा : कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

OO छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में होली खेलने जाने की बात कह कर घर से निकले कोयला व्यवसायी अनिल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना रजगामार चौकी क्षेत्र के प्रेमनगर की है। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए कुछ युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

TTN Desk

रजगामार चौकी क्षेत्र के प्रेमनगर में कोयला कारोबारी अनिल यादव निवासी- खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अनिल यादव शुक्रवार को होली खेलने के लिए रजगामार गया था, जहां उसे कुछ लोगों ने जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा पाया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों ने हत्या का सन्देह जाहिर करते हुए 4 लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं।

O पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूछताछ कर रही है।