TTN Desk
कोरबा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हुई भारी बारिश से एक दर्दनाक हादसा हो गया है. बारिश के कारण एक कुआं धंस गया, जिसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की दुखद मौत हो गई. यह घटना जड़गा चौकी क्षेत्र के ग्राम बनवार की है और इसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है.
बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब परिवार के छोटूराम श्रीवास ,उनकी पत्नी,पुत्र गोविंदराम कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे. अचानक कुआं पूरी तरह से ढह गया और तीनों लोग उसके मलबे में फंस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. इसके बाद, आपदा बचाव दल को बुलाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू कर दिया गया.