TTN Desk
कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ वनांचल गाँव पाली के दर्रीपारा मोहल्ले में, एक सप्ताह पहले फैली उल्टी-दस्त की संक्रामक बीमारी से दो ग्रामीणों की असमय मौत हो गई है। इस बीमारी की चपेट में आकर लगभग एक दर्जन अन्य लोग भी बीमार हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा भेजा गया था। पाँच दिनों के इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
0 स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
सूचना के मुताबिक गाँव में बीमारी फैलने से पहले स्वास्थ्य विभाग ने कोई भी स्वास्थ्य कैंप नहीं लगाया था। विभाग के फील्ड वर्करों ने भी ग्रामीणों में जरूरी दवाइयों का वितरण नहीं किया था, जिससे ग्रामीण जानकारी के अभाव में अपने खर्च पर पड़ोसी जिले एमसीबी में इलाज कराने के लिए मजबूर हुए।
बीमारी फैलने के दो दिन बाद जब ग्रामीणों ने स्थानीय सरपंच को इसकी सूचना दी, तब जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई। इस घटना ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और विभाग की लापरवाही को उजागर किया है।