TTN डेस्क
कोरबा: धर्म और अध्यात्म के संगम को समर्पित ‘संकल्प सभा एवं हसदेव आरती’ का भव्य आयोजन कोरबा में अश्विन पूर्णिमा के पावन अवसर पर किया जा रहा है। यह आयोजन 07 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को दोपहर 03 बजे सर्वमंगला घाट, कोरबा में होगा।
यह धार्मिक कार्यक्रम ‘नमामि हसदेव सेवा समिति’ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
0 प्रमुख संतों की रहेगी गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर निम्नलिखित संतों के सान्निध्य में संकल्प सभा और हसदेव आरती की जाएगी:
* साध्वी गिरिजेश नंदनी जी: (स्वामी भजनानंद वनवासी सेवा आश्रम, केंद्ई)
* संत श्री रामरूपदास महात्यागी जी: (श्री हरिहर क्षेत्र केदार, मड़वा द्वीप)
0 मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट जन
कार्यक्रम में कई प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे जिनमें मुख्य अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत, महापौर, नगर पालिक निगम, कोरबा ,अध्यक्षता डॉ. पवन कुमार सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत, कोरबा ,विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र सिंह राजपूत, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, दीपका
विशिष्ट अतिथि श्री अजय जायसवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत पाली, श्रीमती पद्मिनी देवांगन, अध्यक्ष, नगर पंचायत, छुरी शामिल है।
नमामि हसदेव सेवा समिति ने समस्त धर्मप्रेमी बंधुवर,भगिनी और आमजन से इस संकल्प सभा एवं हसदेव आरती में सपरिवार सहभागी होने का विनम्र अनुरोध किया है।