कोरबा : अग्रसेन गौधाम, कनबेरी में गोपाष्टमी पर्व 29 अक्टूबर को

TTN डेस्क


कोरबा (छत्तीसगढ़)। गौ माता की असीम कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के उद्देश्य से कनबेरी, जिला-कोरबा (छ.ग.) स्थित श्री अग्रसेन गौधाम में इस वर्ष भी गोपाष्टमी पर्व का आयोजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। यह पर्व 29 अक्टूबर 2025, बुधवार को मनाया जाएगा।

0 कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है…

* पूजन व हवन: सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक

* मंचीय कार्यक्रम: दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक

* प्रसाद: दोपहर 1:00 बजे से गौ माता की इच्छा तक

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रेमचंद पटेल उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी, कोरबा के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी जी करेंगे।

श्री अग्रसेन गौसेवा समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से इस पावन गोपाष्टमी पर्व पर सपरिवार और इष्ट मित्रों के साथ ‘गौधाम’ पधारकर गौ माता की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने का विनम्र आग्रह किया है।

0 कार्यक्रम की तैयारी में प्रमुख रूप से जुटे है ये

कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेन्द्र अग्रवाल (अध्यक्ष), जयंत अग्रवाल (अध्यक्ष), शंकरलाल अग्रवाल (अध्यक्ष), गोपाल अग्रवाल (सचिव), मुकेश बेरीवालिया (सचिव), सी.ए. गोपाल अग्रवाल (सचिव), रमन अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), राधेश्याम अग्रवाल (पिंटू) (कोषाध्यक्ष) और सतीश जैन (कोषाध्यक्ष) समेत अन्य गौसेवकों ने अपनी सक्रियभागीदारी दे रहे है।