केबीसी 17: स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड में भारतीय सेना की महिला शक्ति का जश्न,जानिए क्या होगा खास..?

00 प्रोमो में दिखी देशभक्ति की झलक

TTN Desk

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) सीजन 17 का स्वतंत्रता दिवस विशेष एपिसोड बेहद खास और प्रेरणादायक होने वाला है। इस एपिसोड में दर्शक भारत की ‘महिला त्रिशक्ति’ को देख सकेंगे, जिसमें भारतीय सेना की तीन वीर महिलाएं शामिल हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली, ये तीनों अमिताभ बच्चन से बातचीत में बताती नजर आ रही हैं कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई में मात्र 25 मिनट के अंदर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। हाल ही में जारी प्रोमो में इन महिला अधिकारियों को दिखाया गया है, जहां वे सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जरूरत पर जोर देती हैं।

0 ऑपरेशन सिंदूर की अनकही कहानियां

इस स्पेशल एपिसोड में ये वीर नारियां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अनकही कहानियां साझा करेंगी, जो अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था। 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूह ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) द्वारा पहलगाम में किए गए हमले में 25 भारतीय नागरिक मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने 7 मई 2025 को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया, जिसमें भारतीय वायु सेना ने रूस के S-400 सिस्टम की मदद से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में कई लक्ष्यों पर हमले किए। इस ऑपरेशन ने भारत की सैन्य रणनीति में एक नया अध्याय जोड़ा, जहां तेज और निर्णायक कार्रवाई से पाकिस्तान को सबक सिखाया गया। प्रोमो में इन अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सीमा पर बढ़ते खतरे के खिलाफ आवश्यक थी।

0 सैन्य वीरता की गौरवमई दास्तान दर्शक जानेंगे इस एपिसोड में

यह एपिसोड स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति का जश्न मनाएगा, जहां अमिताभ बच्चन इन महिला अधिकारियों के साथ हॉट सीट पर बैठकर उनकी बहादुरी की कहानियां सुनेंगे। कर्नल सोफिया कुरैशी (सेना), विंग कमांडर व्योमिका सिंह (वायु सेना) और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (नौसेना) इस ऑपरेशन की प्रमुख नायिकाएं हैं, जिन्होंने अपनी भूमिका से देश को गौरवान्वित किया। एपिसोड का प्रसारण 15 अगस्त 2025 को रात 9 बजे सोनी टीवी पर होगा। दर्शक इस एपिसोड में न केवल सैन्य वीरता की कहानियां सुनेंगे, बल्कि भारत की नारी शक्ति के योगदान को भी सलाम करेंगे।