TTN Desk
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग के नागिन इलाके में एलओसी के पास गुरुवार शाम 18 राष्ट्रीय राइफल्स के वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। आतंकियों की गोलीबारी में 2 जवान शहीद हो गए। इसके अलावा 2 पोर्टर की भी मौत हो गई।
सेना की मदद करते है पोर्टर
पोर्टर सेना की मदद के लिए होते हैं, वे पहाड़ी इलाके और फ्रंट पोस्ट पर सामान पहुंचाने में मदद करते हैं। हमले में सेना के 3 जवान घायल हुए थे। सभी घायलों को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, इनमें से 2 ने दम तोड़ दिया।
तीन से ज्यादा हो सकते है आतंकी,सुरक्षाबलों ने इलाका घेरा
हमले में 3 से ज्यादा आतंकी शामिल सेना के सूत्रों के मुताबिक हमले में 3 से ज्यादा आतंकी शामिल हो सकते हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर की और LoC से घुसपैठ की होगी।
सुबह हुआ था पुलवामा में हुए आतंकी हमले में यूपी निवासी मजदूर घायल
इससे पहले गुरुवार की सुबह ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में आंतकवादियों ने एक और मजदूर पर गोलीबारी की थी, जिसमें वो घायल हो गया था। घायल शुभम कुमार यूपी का रहने वाला है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है।