कल हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार : छत्तीसगढ़ बीजेपी में नई पीढ़ी का नेतृत्व हो रहा तैयार,3 मंत्री बनेंगे,पुराने दिग्गज होंगे दरकिनार

00 अंततःछत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार बुधवार को होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसी कारण अमूमन बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक भी आज मंगलवार को हो गई।वहीं सीएम विष्णुदेव साय भी विदेश दौरे पर जा रहे है।

TTN Desk

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया जाना तय हो गया है। यह विस्तार 20 अगस्त 2025 को होने जा रहा है, क्योंकि सीएम साय 22 अगस्त से विदेश दौरे पर जा रहे हैं। वर्तमान में मंत्रिमंडल में 10 मंत्री हैं, और बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद एक पद खाली हुआ है, जबकि दो अन्य पद पहले से रिक्त थे।नए मंत्रियों के चयन में क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन पर ध्यान दिया जाएगा।

0 इनका मंत्री बनना तय

चर्चा में शामिल नामों में से अब दुर्ग से गजेंद्र यादव, अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, और आरंग से गुरु खुशवंत साहू के मंत्री बनने की बात तय सी हैं। वहीं जिन पुराने दिग्गजों का नाम चल रहा था उनके हाथ खाली ही रहेंगे।

0 बीजेपी में तैयार हो रहा अगली पीढ़ी का नेतृत्व

इनके मंत्री बनने से एक सामान्य, एक ओबीसी, और एक एससी वर्ग को प्रतिनिधित्व के साथ साथ क्षेत्रीय संतुलन साधा जा रहा है।ये तीनों पहली ही बार विधायक बने है ,इन्हें मंत्री बना कर मोदी शाह की युवा नेतृत्व को आगे लाने की रणनीति और भी मजबूत की जा रही है ताकि बीजेपी की अगली पीढ़ी का नेतृत्व तैयार हो।

0 हरियाणा मॉडल से बन रहे 14 मंत्री

यह विस्तार हरियाणा की तर्ज हो रहा है, जहां 90 विधायकों की विधानसभा में 14 मंत्रियों का प्रावधान है। छत्तीसगढ़ में भी नियमों के तहत 90 विधायकों की संख्या के 15% यानी 13.5 मंत्रियों की नियुक्ति संभव है, जिसे गोल करके 14 किया जा सकता है। अंतिम निर्णय पर भाजपा हाईकमान द्वारा मुहर लगाने की सूचना सरगर्म है।