कनाडा में कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर अंधाधुंध फायरिंग

00खालिस्तानी समूह से जुड़े हरजीत सिंह ‘लड्डी’ ने ली हमले की जिम्मेदारी; कोई हताहत नहीं

TTN Desk

सरे, कनाडा: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सरे में हाल ही में खुले रेस्तरां ‘कैप्स कैफे’ (Kap’s Cafe) पर बुधवार रात कई राउंड फायरिंग की गई। इस हमले में रेस्तरां को काफी नुकसान पहुंचा है, हालांकि, गनीमत रही कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इस घटना ने कनाडा में भारतीय समुदाय और कपिल शर्मा के प्रशंसकों के बीच चिंता पैदा कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गोलीबारी की घटना बुधवार देर रात हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति चलती गाड़ी से कैफे की खिड़कियों पर कम से कम नौ गोलियां चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गया।
इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह उर्फ ‘लड्डी’ ने ली है, जो भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा कई आतंकी मामलों में वांछित है और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान से नाराज़ होकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है। लड्डी, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) नामक प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन से जुड़ा बताया जा रहा है।
सरे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अधिकारियों का कहना है कि वे घटना के मकसद और अन्य संभावित लिंक की जांच कर रहे हैं।
‘कैप्स कैफे’ कपिल शर्मा का रेस्तरां उद्योग में पहला अंतरराष्ट्रीय उद्यम है, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर खोला था। इस कैफे का उद्घाटन कुछ दिन पहले ही हुआ था और यह कनाडा में भारतीय समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा था। कपिल शर्मा ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यह घटना कनाडा में भारतीय हितों और व्यक्तियों पर हो रहे हमलों की बढ़ती चिंताओं को और बढ़ाती है।