
OO ईरान-इजरायल संघर्ष ने लिया नया मोड़ ,तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास पर ईरानी मिसाइल हमले से मध्य पूर्व में तनाव चरम पर। इजरायल की वायु रक्षा प्रणालियां हाई अलर्ट पर, आयरन डोम कुछ मिसाइलों को रोकने में नाकाम।
TTN Desk
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ईरान को चेतावनी दी कि अगर अमेरिकी हितों पर हमला हुआ तो अभूतपूर्व सैन्य कार्रवाई होगी। ट्रंप ने तेहरान के नागरिकों से शहर खाली करने को कहा । दरअसल ईरान की एक मिसाइल इजरायल में अमेरिकी दूतावास पर गिरी है और इसके बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति का रुख और कड़ा हो गया है।वे कनाडा का जी 7 शिखर सम्मेलन छोड़ कर अमेरिका लौट आए है।
O ट्रंप ने G7 शिखर सम्मेलन छोड़ा, कनाडा से वापसी
ट्रंप ने कनाडा में चल रहे G7 शिखर सम्मेलन को बीच में छोड़कर वाशिंगटन लौटने का फैसला किया। X पर पोस्ट्स के अनुसार, उन्होंने युद्धविराम प्रस्ताव को खारिज करते हुए ईरान के खिलाफ तत्काल रणनीति बनाने पर जोर दिया।
O अमेरिका की संभावित सैन्य कार्रवाई
तेल अवीव में दूतावास पर हमले के बाद अमेरिका ने मध्य पूर्व में नौसैनिक बेड़े तैनात किए। X पर कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया कि अमेरिका तेहरान पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है, हालांकि यह पुष्टि नहीं हुई।
O क्षेत्रीय और वैश्विक प्रतिक्रियाएं
इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमले तेज किए। ईरान ने भी प्रतिशोध की कसम खाई। G7 में बाकी नेता युद्धविराम की कोशिश में, लेकिन ट्रंप की वापसी ने चर्चा को जटिल बनाया।
O भारतीय दूतावास की चेतावनी
ईरान में भारतीय दूतावास ने नागरिकों से सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा टालने को कहा। क्षेत्र में युद्ध का खतरा बढ़ने से भारतीयों के लिए हेल्पलाइन जारी।
O तेहरान पर अमेरिकी हमले की अटकलें
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि X पर कुछ पोस्ट्स में अमेरिका के तेहरान पर हमले की अटकलें हैं, लेकिन ये दावे असत्यापित हैं। स्थिति गंभीर है, और ट्रंप के G7 छोड़ने से कूटनीतिक प्रयास कमजोर पड़ सकते हैं।


