TTN Desk
बिलासपुर के सीपत में स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सीपत थाना क्षेत्र में हुई।
0 कैसे हुआ हादसा?
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा प्लांट की 500 मेगावाट वाली यूनिट-5 में वार्षिक रखरखाव (एनुअल मेंटेनेंस) के काम के दौरान हुआ। काम करते समय प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया, जिससे उस पर काम कर रहे पांच मजदूर नीचे गिर गए।कुछ और के भी घायल होने की खबर है।
घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से मजदूरों का इलाज एनटीपीसी के अस्पताल में चल रहा है। वहीं, गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान दो मजदूर की मौत हो गई जिनमें श्याम साहू की पहचान बताई गई है। श्याम साहू सीपत के पोड़ी इलाके का निवासी था।चार मजदूर ही हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद से स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों में भारी गुस्सा है। उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन से इस घटना के लिए जवाब मांगा है। हादसे के कारणों और मेंटेनेंस में संभावित लापरवाही की जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक, एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।घटना के बाद मजदूरों में आक्रोश है।प्लांट के गेट पर भी ग्रामीण इकठ्ठे है।