00 कटघोरा में वन महोत्सव का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण और तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मान पर जोर
कोरबा, 23 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कटघोरा वनमंडल अंतर्गत उपजेल कटघोरा परिसर में आयोजित ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0 वनमहोत्सव’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर तेंदूपत्ता महिला संग्राहकों को चरण पादुका का वितरण भी किया गया। मंत्री देवांगन ने इस अभियान को जन आंदोलन बताते हुए पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा मिलने की बात कही।
0 मां के नाम पर पौधरोपण कर हरियाली का करें विस्तार: मंत्री देवांगन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति के आभूषण हैं और इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ की सराहना करते हुए कहा कि यह अब देश-प्रदेश में एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। इस पहल के तहत लोगों को अपनी मां के प्रति श्रद्धा और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता का सुंदर समन्वय दर्शाते हुए एक पेड़ लगाने और हरियाली का विस्तार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मंत्री ने सभी से इस अभियान को सफल बनाने के लिए वृहद स्तर पर पौधरोपण करने का आग्रह किया।
0 चरण पादुका योजना का पुनः संचालन, तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिल रहा सम्मान
मंत्री श्री देवांगन ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू की गई चरण पादुका योजना के पुनः संचालन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वनों की विषम परिस्थितियों में तेंदूपत्ता जैसे अनेक वनोपजों का संग्रहण करने वाली महिलाओं को इस योजना के तहत चरण पादुका प्रदान की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों को पूरा करने की बात कही, जिसमें 18 लाख आवासों की स्वीकृति, 2 साल के धान का बकाया बोनस, ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, महतारी वंदन योजना से महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की आर्थिक सहायता और ₹5500 प्रति मानक बोरा में तेंदूपत्ता की खरीदी शामिल है।
महिलाओं को चरण पादुका पहनाकर बढ़ाया मान
इस दौरान मंत्री श्री देवांगन ने स्वयं तेंदूपत्ता महिला संग्राहकों को चरण पादुका पहनाकर उनका मान बढ़ाया। उन्होंने बताया कि कटघोरा वनमंडल में लगभग 64 हजार महिला संग्राहकों को चरण पादुका वितरित की जाएगी।
0 विधायक और कलेक्टर ने भी की पहल की सराहना
कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने कहा कि प्रकृति को मां के रूप में देखने का भाव हमारी सांस्कृतिक चेतना और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी सराहना की। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आमजनों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने और हर व्यक्ति से अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ पर्यावरण की नींव तैयार करेगी।
वनमंडलाधिकारी कटघोरा श्री कुमार निशांत ने बताया कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत कटघोरा वनमंडल में वर्ष 2025 में 65 हजार 456 पौधे रोपित करने का लक्ष्य है। साथ ही, 44 लघु वनोपज समितियों के 63 हजार 636 तेंदूपत्ता महिला संग्राहकों को चरण पादुका का वितरण किया जाएगा।
0 निशुल्क पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दे किया रवाना
कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन और अन्य अतिथियों द्वारा निशुल्क पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर आमजनों को निशुल्क पौधे प्रदान करेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इस पर्यावरण संरक्षण अभियान से जुड़ सकें।