एंट्री पर विवाद :महिला से हाथापाई, गार्ड और निवासियों में भिड़ंत

00 आम्रपाली गोल्फ होम्स एंड किंग्सवुड सोसाइटी में निकास द्वार से कार घुसाने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को किया गिरफ्तार कर जेल भेजा।

TTN Desk

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स एंड किंग्सवुड सोसाइटी में शुक्रवार रात निकास द्वार से उल्टी दिशा में कार प्रवेश करने को लेकर सुरक्षा गार्डों और निवासियों के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद इतना बढ़ा कि निवासियों के साथ मौजूद एक महिला के साथ भी बदसलूकी और हाथापाई की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

0 विवाद का कारण और घटनाक्रम

पुलिस के मुताबिक, सोसाइटी में किराए के फ्लैट में रहने वाले अर्जुन और अभिषेक शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे अपनी कार से निकास द्वार से सोसाइटी में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। मौके पर तैनात गार्डों गौतम सिंह और सत्यम शुक्ला ने उन्हें उल्टी दिशा से आने पर रोका।
आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, निवासियों ने एक गार्ड को थप्पड़ मारा, जिसके बाद गार्डों ने लाठी और डंडे से निवासियों की पिटाई कर दी। जब निवासियों के साथ मौजूद महिला ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसके साथ भी अभद्रता और हाथापाई की गई।
करीब आधे घंटे तक सोसाइटी के प्रवेश द्वार पर विवाद चलता रहा। सूचना मिलने पर बिसरख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के दौरान भी दोनों पक्षों के बीच हंगामा जारी रहा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस की कार्रवाई
यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें गार्ड और निवासी भिड़ते नजर आ रहे हैं और पुलिसकर्मी बीच-बचाव की कोशिश कर रहे हैं।
वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया।

कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि प्रथम पक्ष से निवासी अर्जुन व अभिषेक और द्वितीय पक्ष से गार्ड गौतम सिंह व सत्यम शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

0 सोसाइटी में गार्डों की कमी का मुद्दा

सोसाइटी के एओए अध्यक्ष राघवेंद्र ने बताया कि विवाद उल्टी दिशा में प्रवेश को लेकर हुआ था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सोसाइटी में सुरक्षा गार्डों की कमी है। उन्होंने बताया कि 56 टावरों के लिए केवल 80 गार्ड हैं, जो सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि सोसाइटी में हाल ही में हुए एओए चुनाव के कारण कुछ किराएदार समूह इस विवाद को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। राघवेंद्र के अनुसार, सुरक्षा का जिम्मा फिलहाल जीएसआईएस एजेंसी के पास है, लेकिन नई सुरक्षा एजेंसी रखने पर भी विचार चल रहा है।