रायपुर/भिलाई, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन से ठीक पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक बड़ी कार्रवाई ने राज्य की सियासत में फिर से गर्मी ला दी है। शुक्रवार सुबह ED की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित पदुम नगर आवास पर छापा मारा। इस दौरान भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह दबिश शराब घोटाले से जुड़े मामलों को लेकर दी गई है।
0भिलाई में ED की रेड, रायपुर में हलचल
जैसे ही भिलाई में भूपेश बघेल के आवास पर ED की टीम पहुंची, रायपुर में भी सियासी हलचल तेज हो गई। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब इसी सप्ताह भूपेश बघेल ने विधानसभा के मानसून सत्र में ED, EOW और CBI जैसी जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि इन एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों को दबाने के लिए किया जा रहा है।
0 “जन्मदिन के दिन ED ने लिया एक्शन, हम झुकेंगे नहीं” – भूपेश बघेल
छापेमारी के दौरान मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, “आज मेरे बेटे का जन्मदिन है। पिछले साल 2023 में मेरे जन्मदिन पर ED ने मेरे घर पर छापा मारा था। आज जब विधानसभा में अडानी का मुद्दा उठाना था, उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मुझे रोकने के लिए ED भेज दी।” बघेल ने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे डरने या झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने दोहराया कि विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए ED, CBI और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
0 कांग्रेस का तीखा हमला: “दबाने की कोशिश”
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व शहर विधायक ने इस कार्रवाई पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह भाजपा द्वारा भूपेश बघेल को दबाने की कार्यवाही है। उनका कहना था कि भूपेश बघेल विधानसभा में अडानी का मुद्दा उठाने वाले थे, उससे पहले ही भाजपा ने उनके घर ED को भेज दिया। कांग्रेस नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस तरह की कार्रवाइयों से डरने वाले नहीं हैं।