00 विधायक ने तीन तो प्रत्यक्षदर्शी ने सात के मारे जाने की बात कही
00 अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को कुचला, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग
TTN Desk
मध्यप्रदेश के इंदौर में एयरपोर्ट रोड पर बड़ा गणपति मंदिर के पास सोमवार की देर रात एक भयानक हादसा हुआ। एक अनियंत्रित ट्रक ने कई दोपहिया और चौपहिया वाहनों को टक्कर मार दी,ट्रक से करीब 30 लोगों को ठोकर लगी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत होने की अब तक आधिकारिक पुष्टि हुई है। और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।मौके पर पहुंची विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि तीन लोगों की मौत हो गई है।वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने सात मौतों का दावा किया है।चौंकाने वाली बात ये है कि ट्रक को सिटी में आने की इजाजत नहीं है फिर ये कैसे आ गया।
हादसे के बाद, गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।लोगों का कहना है कि ट्रक के नीचे एक बाइक आ गई जिसे ट्रक दूर तक घसीटते हुद गया और उसमें ब्लास्ट होने से आग लगी।पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।