आईपीएस आत्महत्या कांड : डीजीपी कपूर छुट्टी पर भेजे गए, राहुल गांधी ने पूरन कुमार के परिवार से मिले


00 शव का पोस्टमार्टम 7 दिन बाद भी नहीं

00 एएसआई ने खुद को गोली मारी,सुसाइड नोट में आरोप दिवंगत आईपीएस पर

TTN डेस्क

चंडीगढ़: हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के कथित सुसाइड मामले में मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया। एक तरफ जहां सरकार ने मामले के तूल पकड़ने के बाद डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है, वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चंडीगढ़ पहुंचकर पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

0 डीजीपी पर हुई कार्रवाई, ओपी सिंह बने कार्यवाहक डीजीपी

सोमवार देर रात हरियाणा सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजने का आदेश दिया। उनके स्थान पर आईपीएस ओम प्रकाश सिंह (ओपी सिंह) को हरियाणा का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को अपने नौ पन्नों के सुसाइड नोट में कपूर सहित कई वरिष्ठ पुलिस और आईएएस अधिकारियों पर जाति-आधारित उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। परिवार और विभिन्न संगठनों के दबाव के चलते सरकार ने यह कदम उठाया है। इससे पहले रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया का भी तबादला किया गया था।

0 राहुल गांधी ने परिवार से मुलाकात कर सरकार पर साधा निशाना

मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी चंडीगढ़ में पूरन कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से कहा कि हरियाणा सरकार तमाशा बंद करे। उन्होंने आरोप लगाया कि आईपीएस के परिवार पर दबाव डाला जा रहा है, और यह नहीं होना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा सरकार अफसरों को गिरफ्तार करे और दिवंगत आईपीएस का अपमान न करे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले में एक्शन लेने की अपील की। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी आईपीएस को श्रद्धांजलि दी और कहा कि परिवार की हर मांग पूरी की जाएगी।

0 7 दिन बाद भी पोस्टमार्टम नहीं, परिवार गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा

आईपीएस पूरन कुमार की आत्महत्या को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन शव का पोस्टमार्टम अभी तक नहीं हो पाया है। पूरन कुमार की पत्नी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार डीजीपी कपूर सहित सुसाइड नोट में नामजद अन्य अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हुई हैं। परिवार ने मांग पूरी न होने तक पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है।

0 इधर मामले में नया मोड़ : ASI ने आत्महत्या कर पूरन कुमार पर लगाए आरोप

इस बीच, मामले में मंगलवार को एक नया मोड़ आया है। रोहतक में आईजी ऑफिस के साइबर सेल में तैनात एएसआई सतीश लाठर ने कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में उन्होंने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे इस मामले की जांच में जटिलता बढ़ गई है। एएसआई संदीप लाठर पूरन कुमार के स्टाफ से जुड़े एक वसूली मामले की जांच कर रहे थे।