00 मध्यप्रदेश के जबलपुर से रायपुर वाया बालाघाट 3 अगस्त से पहली इंटरसिटी ट्रेन शुरू हो रही है। वहीं रीवा से वाया बालाघाट ,नागपुर हो कर पुणे के लिए भी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है।यूं बालाघाट को दो नई ट्रेन मिल रही है
TTN Desk
ये इंटरसिटी रोजाना जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी।
करीब 8 घंटे के सफर तय कर यात्री गंतव्य तक पहुंचेंगे। लंबे समय से इस रूट पर नई ट्रेन चलने का यात्रियों को इंतजार था।
यहां यह याद रहे कि इससे पहले दुर्ग ,रायपुर ,बिलासपुर के रूट से अमरकंटक एक्प्रेस जबलपुर भोपाल के लिए चल रही है।अमरकंटक एक्प्रेस का संचालन जब माधवराव सिंधिया रेल मंत्री थे,राजीव गांधी सरकार में तब चार दशक पहले शुरू हुआ था।
0 ये रहेगा ट्रेन का रूट
ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जबलपुर मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जबलपुर से होते हुए इंटरसिटी 6.10 को मदन महल पहुंचेगी। मदन महल से 6.12 बजे रवाना होकर बालाघाट और गोंदिया होते हुए रायपुर आएगी।
0 इंटरसिटी में 15 कोच होंगे
रक्षाबंधन त्योहार से पहले इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। मदन महल-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एक एसी कुर्सी यान, 4 आरक्षित द्वितीय श्रेणी यान, 8 द्वितीय साधारण जनरल कोच, 1 एसएलआर, और 1 जनरेटर कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच होंगे।