अक्षय गर्ग हत्याकांड:जांच में राजनीतिक रंजिश की ओर इशारा,जानिए क्या बताया एसपी ने…

00 मुख्य संदिग्ध और साथी से पुलिस कर रही पूछताछ,घटना में प्रयुक्त कार का भी लगा सुराग

TTN डेस्क

कटघोरा/कोरबा। जनपद सदस्य और भाजपा नेता अक्षय गर्ग की नृशंस हत्या के मामले में जांच का एंगल राजनीतिक रंजिश की और ठहर गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन और जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने अपनी जांच में इस हत्या का ताना बाना सूत्र दर सूत्र जोड़ लिया है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने स्वयं जटगा पुलिस सहायता केंद्र में कैंप लगाकर कमान संभाली, जिसके बाद हत्या की कड़ियां जुड़ती चली गईं।हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है।एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया है कि वाहन में घटनास्थल पर चार लोग पहुंचे थे,एक कार में बैठे रहा और तीन ने हमला किया।उनका यह भी कहना था कि हमने जांच में रंजिश सहित सारे एंगल केंद्र में रखे हुए है।

0 राजनीतिक रंजिश बनी हत्या की वजह!

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यह पूरी वारदात गहरी राजनीतिक रंजिश का परिणाम नजर आ रही है। जिसके तार पिछले जनपद चुनाव से जुड़ते हैं।अब तक की जांच में इस हत्याकांड में कुल 5 लोगों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस सूत्रों का तो यह भी दावा है कि मुख्य हमलावर (जिसने टंगिया से प्रहार किया था) और मुख्य साजिशकर्ता को हिरासत में ले लिया है। घटना में प्रयुक्त कार भी मिल गई है, जिसे मुख्य संदिग्ध ने कुछ समय पहले ही एक ग्रामीण से खरीदा था। पुलिस अब उन तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है जो घटना के वक्त वाहन में साथ थे और चाकू से हमला किया था।

0 प्रशासन के लिए चुनौती, चप्पे-चप्पे पर नजर

हत्या के बाद से ही कटघोरा क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस जघन्य हत्या ने क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समूचे क्षेत्र की गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

0 बुधवार को होगा अंतिम संस्कार

भाजपा नेता स्व. अक्षय गर्ग का अंतिम संस्कार बुधवार प्रातः 10:00 बजे कटघोरा के मलदा घाट मुक्तिधाम में किया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में समर्थकों और जनप्रतिनिधियों के जुटने की संभावना है, जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।