सूरत के बिहारियों से बोले मोदी : बिहार की जनता में दुनिया को राजनीति सिखाने की ताकत है

TTN डेस्क

सूरत, गुजरात। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ऐतिहासिक जीत के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के सूरत में रहने वाले बिहार मूल के लोगों को संबोधित किया।
उन्होंने NDA की प्रचंड जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “बिहार की जनता को राजनीति सिखाने की जरूरत नहीं है, उनमें दुनिया को राजनीति सिखाने की ताकत है।”

0 सूरत से बिहार के मतदाताओं को बधाई

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता ने इस चुनाव में जातिवाद और सांप्रदायिक जहर को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा, बिहार के लोगों ने ‘जंगलराज’ को पूरी तरह खारिज करते हुए सुशासन और विकास के मुद्दे पर मुहर लगाई है।

0 ‘महिला और युवा’ का नया फॉर्मूला

प्रधानमंत्री ने बिहार की जीत का श्रेय ‘महिला और युवा’ के नए ‘MY’ (माय) फॉर्मूले को दिया, जिसने सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाया।
PM मोदी ने इस जीत को विकास, सुशासन और स्थिरता पर जनता के अटूट भरोसे की मुहर बताया, और कहा कि विजयी NDA गठबंधन और महागठबंधन के बीच 10% वोटों का बड़ा अंतर रहा, जो स्पष्ट रूप से बिहार की विकास के प्रति ललक को दर्शाता है।