00 अहमदाबाद से जोधपुर जा रही वंदे भारत ट्रेन से दो ऊंट टकरा गए,जिनकी मौत हो गई।घटना से यात्री भी भयभीत और आशंकित हो गए थे।
TTN Desk
ट्रेन में सवार यात्रियों से मिली जानकारी अनुसार- वंदे भारत ट्रेन अहमदाबाद से जोधपुर आ रही थी। फालना से पहले मोरी बेडा स्टेशन किमी संख्या 528/10 के पास ट्रैक पर दो ऊंट आ गए। ट्रेन इंजन का अगला हिस्सा ऊंटों से टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के इंजन का कैटल गार्ड पूरी तरह से टूट गया और उसमें गहरा गड्ढा हो गया।रेल पटरी पर खून बिखर गया और दोनों ऊंटों की मौत हो गई।अजमेर रेल मंडल के अधिकारी ऐसी किसी घटना की जानकारी अब तक न मिलने की बात कर रहे।हालांकि यात्री इसकी तस्दीक कर रहे है।यात्रियों का कहना है कि हादसा शुक्रवार की रात हुआ।ट्रेन कोई बीस मिनट तक खड़ी रही।झटका लगने पर यात्रियों में डर फैल गया था।बाद में रेल अधिकारी कर्मचारियों ने स्थिति सम्हाली।