रायपुर : क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत गिरफ्तार और रिहा

00 पुलिसकर्मियों के घर में घुसने की धमकी पर FIR

TTN डेस्क

रायपुर: क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने बुधवार की देर शाम को रायपुर के मौदहापारा थाने में अपनी गिरफ्तारी दी। पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें जमानत दे दी। शेखावत ने वीरेंद्र सिंह तोमर के पुलिस जुलूस के विरोध में पुलिसकर्मियों के घरों में घुसने की धमकी दी थी, जिसके बाद मौदहापारा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

0 विरोध और गिरफ्तारी का घटनाक्रम

शेखावत ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर 1 घंटे तक लाइव आकर वीरेंद्र सिंह तोमर के जुलूस का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस ने गलत किया है, और सवाल किया था कि “तोमर कोई आतंकवादी था क्या, जिसका जुलूस निकाला गया?”

0 सरकार को दी थी चेतावनी,घर में घुसने की धमकी

उन्होंने सरकार को चेताया और कहा कि क्षत्रिय समाज के लाखों लोग जल्द रायपुर कूच करेंगे। उन्होंने उन पुलिसवालों के घरों में घुसने की भी धमकी दी जो तोमर के घर के अंदर घुसे थे।पुलिसकर्मियों के घरों में घुसने की धमकी के बाद पुरानी बस्ती थाने के पूर्व थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने मौदहापारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

0 गिरफ्तारी और विरोध

शेखावत ने रायपुर के मौदहापारा थाने में स्वयं गिरफ्तारी दी। इस दौरान थाने के बाहर उनके समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुरक्षा के मद्देनजर 1 एएसपी, 2 सीएसपी और 5 थानों के टीआई समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

0 शेखावत के बयान की मुख्य बातें
शेखावत ने पुलिस की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि वीरेंद्र सिंह तोमर एक व्यापारी थे जो फाइनेंस का काम करते थे। उन्होंने कहा कि “लाखों लोग फाइनेंस का काम करते हैं, लेकिन प्रशासन ने नेताओं के दबाव में आकर उन पर निर्दयता से कार्रवाई की।”
शेखावत ने कहा फेसबुक लाइव में कहा था कि वीरेंद्र तोमर को “तपती धूप में नंगे पैर हथकड़ियों में जकड़कर ले जाया गया। उसकी तबीयत बिगड़ी है, वह रोड पर गिर जाता है तो कुछ पुलिसकर्मी उस पर पैर रखकर खड़े रहने की कोशिश करते हैं।” उन्होंने ऐसे पुलिसवालों को “डूब मरो” कहा।

0 अत्याचार का आरोप लगाया,7 दिसंबर को न्याय महा पंचायत

उन्होंने कहा कि “पुलिस न्याय और अधिकार दिलाने का काम करती है, लेकिन आप लोग एक निहत्थे व्यक्ति पर पिछले कई महीनों से अत्याचार कर रहे हो।”
डॉ. राज शेखावत ने यह भी कहा कि 7 दिसंबर को तय किया गया न्याय महापंचायत का आंदोलन अपने समय पर होगा। उन्होंने एक दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बताया था कि वे ‘आमंत्रण यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, जो पीड़ित परिवार की अध्यक्षता में निकाली जाएगी।