TTN Desk
अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अंतिम यात्रा का खर्च उठाने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इनकार कर दिया है। पार्टी का कहना है कि अंतिम संस्कार में हुए करीब 25 लाख रुपये का भुगतान रूपाणी का परिवार करेगा।
0 व्यापारियों ने मांगा पैसा, परिवार को लगा झटका, कर दिया भुगतान
दिव्य भास्कर के सूत्रों के मुताबिक, अंतिम यात्रा के लिए टेंट, फूल और अन्य व्यवस्थाएं करने वाले व्यापारियों ने जुलाई में रूपाणी के परिवार से पैसे मांगे। जब परिवार को पता चला कि पार्टी की ओर से कोई भुगतान नहीं किया गया है, तो उन्हें झटका लगा। हालांकि, परिवार ने बाद में खुद ही व्यापारियों का भुगतान कर दिया।
0 भाजपा का रवैया दुखद और बेरहमी भरा: पारिवारिक मित्र
एक पारिवारिक मित्र ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, “पैसे का सवाल नहीं है, लेकिन भाजपा का यह रवैया बेहद तकलीफदेह और बेरहमी भरा है। पार्टी ने इस बारे में पहले कोई सूचना भी नहीं दी।”
रूपाणी के करीबी रिश्तेदारों ने भी इसे परिवार के लिए बेहद दुखद बताया है। उनका कहना है कि विजय रूपाणी ने अपना पूरा जीवन भाजपा और समाज की सेवा में समर्पित किया था, ऐसे में पार्टी का पीछे हटना दुखद है। परिवार को पैसों की कमी नहीं है, लेकिन पार्टी का यह रवैया इंसानियत और सम्मान की दृष्टि से ठीक नहीं है।
0 बड़े नेताओं ने की हस्तक्षेप की कोशिश
इस मामले में सौराष्ट्र के दो बड़े नेताओं ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत करने की कोशिश की है। गौरतलब है कि विजय रूपाणी का निधन 12 जून को अहमदाबाद में एक विमान दुर्घटना में हुआ था। उनका अंतिम संस्कार 16 जून को राजकोट में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया था, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल सहित कई बड़े नेता और हजारों लोग शामिल हुए थे।