00 मेरठ में एनकाउंटर: आधी रात फायरिंग करने वाले शाहज़ाद उर्फ निक्की को लगी गोली, 30 घंटे में हुआ काम तमाम
TTN डेस्क
मेरठ।13 अक्टूबर,2025।l
मेरठ पुलिस ने सोमवार सुबह सरूरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों के पास हुई मुठभेड़ में गैंगरेप के आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शाहज़ाद उर्फ निक्की को मार गिराया।
पुलिस से खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से शाहज़ाद उर्फ निक्की मौके पर ही ढेर हो गया। उसे सीने में गोली लगी।
एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि मारा गया बदमाश मेरठ के बहसूमा का रहने वाला था। उस पर गैगरेप, छेड़छाड़, पॉक्सो और चोरी समेत सात मुकदमे दर्ज थे। शाहज़ाद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सात साल की एक बच्ची से रेप किया था।
0 रेप पीड़ित बच्ची के घर की फायरिंग
एसएसपी ने बताया कि 12 अक्टूबर की आधी रात 12:47 बजे शाहज़ाद ने उसी रेप पीड़ित बच्ची के घर बहसूमा में जाकर दो फायर किए थे। इस घटना के ठीक 30 घंटे के भीतर शाहज़ाद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।
गौरतलब है कि यूपी में पिछले आठ घंटे में यह दूसरा और 16 दिनों में सातवां एनकाउंटर है, जहां पुलिस ने दुर्दांत बदमाशों को ढेर कर दिया है।