ब्रेकिंग न्यूज… दिल दहला देने वाला कांड : दिग्गज कांग्रेस नेता के भतीजे ने पत्नी की हत्या कर खुद को भी मारी गोली

00 ​कांग्रेस के दिग्गज नेता शक्ति सिंह गोहिल के भतीजे थे यशराज; दो माह पहले ही हुई थी शादी

TTN डेस्क

​अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां गुजरात मैरीटाइम बोर्ड में क्लास-1 अधिकारी के पद पर कार्यरत यशराज सिंह गोहिल ने अपनी नई नवेली पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।

यशराज सिंह गुजरात कांग्रेस के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल के भतीजे थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम और सन्नाटा पसर गया है।

0 ​झगड़े के बाद लाइसेंसी रिवॉल्वर से चलाई गोली

​पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बुधवार रात घर में यशराज और उनकी पत्नी राजेश्वरी गोहिल के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी। विवाद इतना बढ़ा कि आवेश में आकर यशराज ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और राजेश्वरी को गोली मार दी। घटना के बाद घबराए यशराज ने खुद ही ‘108’ इमरजेंसी सेवा पर कॉल कर मदद मांगी।

0 ​पत्नी की मौत का पता चलते ही खुद को दी सजा

​मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने जांच के बाद राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इमरजेंसी टीम घर से बाहर निकली, यशराज ने दूसरे कमरे में जाकर उसी रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गौरतलब है कि दोनों का विवाह महज दो महीने पहले ही हुआ था।

0 ​UPSC की तैयारी कर रहे थे होनहार अफसर

​यशराज सिंह गोहिल न केवल मैरीटाइम बोर्ड में उच्च पदस्थ अधिकारी थे, बल्कि वे काफी महत्वाकांक्षी भी थे और वर्तमान में यूपीएससी (UPSC) की तैयारी में जुटे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

0 ​पुलिस जांच में जुटी

​अहमदाबाद पुलिस अब परिवार के सदस्यों और करीबियों के बयान दर्ज कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर महज दो महीने के वैवाहिक जीवन में ऐसा क्या विवाद हुआ कि एक होनहार अधिकारी ने इतना खौफनाक कदम उठा लिया।