ब्रेकिंग न्यूज…छत्तीसगढ़ : हसदेव नदी में बड़ा हादसा, देवरी पिकनिक मनाने गए 5 लोग डूबे

फोटो : बचाए गए युवक युवती बिलखते हुए और लापता दो युवक और युवती की फाइल फोटो

00 दो बचाए गए ,तीन बह गए, लापता लोगों में बिलासपुर की एक युवती और दो युवक शामिल

TTN डेस्क

कोरबा जिले की सीमा के पास जांजगीर-चांपा जिले में स्थित देवरी के पास हसदेव नदी में शनिवार शाम एक दुखद हादसा हुआ। पिकनिक मनाने गए पाँच लोग नदी में डूब गए। हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता से एक युवक और एक युवती को बचा लिया गया है, लेकिन तीन लोग अभी भी लापता हैं।ये सभी बिलासपुर के एक ही फार्मेसी कॉलेज में पढ़ने वाले दोस्त है।

0 कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, 3 युवक और 2 युवतियां पिकनिक मनाने के लिए देवरी गाँव के पिकनिक स्पॉट पहुँचे थे। शाम करीब 5 से 6 बजे के आसपास, ये पाँचों लोग नदी में नहाने के लिए उतरे।
अंधेरा होने के कारण उन्हें नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया और वे गहरे पानी की ओर चले गए। इस दौरान, वे नदी के तेज बहाव में बहने और डूबने लगे।

0 रेस्क्यू ऑपरेशन और लापता लोगों की जानकारी

नदी किनारे मौजूद स्थानीय लोगों ने डूबते हुए देखकर तुरंत नदी में छलांग लगाई और बचाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने जांजगीर-चांपा जिले के लक्ष्मी शंकर सतनामी (अकलतरा) और बिलासपुर की मोनिका सिन्हा (पुलिस कॉलोनी) को बचा लिया।हालांकि, तीन लोग नदी के तेज बहाव में बह गए और लापता हो गए।लापता लोगों में स्वर्णरेखा ठाकुर सरकंडा, बिलासपुर ,अंकुर ठाकुर ,दयालबंद बिलासपुर और आशीष भोई,अशोक नगर बिलासपुर बताए गए है।

0 अंधेरे के कारण रुका रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पंतोरा पुलिस को दी। पुलिस और SDRF की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुँची और ASP उमेश कश्यप ने भी हादसे की पुष्टि की।
ASP कश्यप के अनुसार, पुलिस और नगर सेना के गोताखोर लगातार तलाश कर रहे थे, लेकिन अंधेरा ज्यादा होने और बचाव कार्य में दिक्कतों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को शनिवार रात में रोक दिया गया है। लापता युवक-युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है, और वे बिलासपुर से रवाना हो चुके हैं। रविवार सुबह से फिर से खोजबीन शुरू की जाएगी।